मॉडल थाना नवगछिया से कुछ ही दूरी पर बेखौफ अपराधियों ने बुधवार रात राशन डीलर रामचंद्र शाह (55) को गोलियों से भून दिया। मामले को लेकर मृतक के परिजन अपना मुंह नहीं खोल रहे हैं, इससे पुलिस को अपराधियों की पहचान करने में परेशानी हो रही है। हालांकि स्थानीय लोग डीलर की हत्या को बदले की कार्रवाई बता रहे हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार, रामचंद्र साह थाना के पास स्थित अपने आइस फैक्ट्री से निकल कर खाना खाने जा रहा था। उसी समय एक ही बाइक पर सवार चार अपराधियों ने डीलर की आंख, पेट और पीठ में गोलियां दाग दी।

डीलर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद अपराधी पुलिस लाइन के बीचोबीच पिस्टल लहराते हुए भवानीपुर गांव की ओर भाग गए। डीलर की हत्या के बाद अपराधियों ने सरस्वती स्थान में हवाई फायरिंग कर विजयी जश्न मनाया। इस दौरान अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिससे गांव के लोग शाम में ही घरों में कैद हो गए।

Whatsapp group Join

मृतक रामचंद्र शाह ने हाल ही में मॉडल थाना के पास आइसक्रीम फैक्ट्री चालू किया था। जिस जगह पर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया, वहां से कुछ ही दूरी पर एससी-एसटी, महिला व मॉडल थाना मौजूद है। तीन थानों के बीच वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत है। घटना की सूचना मिलने पर एसपी निधि रानी, इंस्पेक्टर मार्कंडेय सिंह व सत्येन्द्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। घटनास्थल से पुलिस को दो खोखे मिले। एसपी निधि रानी के निर्देश पर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए देर रात भवानीपुर, साधोपुर और आसपास के इलाके में पुलिस ने छपेमारी की। एसपी निधि रानी ने कहा कि डीलर की हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि परिजन कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

कहते हैं एसपी

नवगछिया एसपी निधि रानी ने कहां के हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक के परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. जल्द ही हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.