नवगछिया : छात्र संघ चुनाव को लेकर नवगछिया के जी बी कॉलेज एवं मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. छात्र संघ चुनाव को लेकर दोनों महाविद्यालय में चार चार मतदान केंद्र बनाए गए थे. जी बी कॉलेज में स्कूल 2704 छात्र मतदाता में 338 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में कुल 3554 छात्रा मतदाता में 154 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जी बी कॉलेज बूथ संख्या एक पर कुल 810 मतदाता में 121, बूथ संख्या दो पर 893 मतदाता में 99, बूथ संख्या तीन पर कुल 664 मतदाता में 74 एवं बूथ संख्या चार पर कुल 337 मतदाता में 44 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

वहीं मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में बूथ संख्या एक पर कुल 1034 मतदाता में 3, बूथ संख्या दो पर कुल 1031 मतदाता में 52, बूथ संख्या तीन पर कुल 840 मतदाता में 60 एवं बूथ संख्या चार पर कुल 449 मतदाता में 11 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान सुबह दस बजे से आरंभ हुआ जो कि संध्या चार बजे तक चला. मतदान केंद्र पर सुरक्षा प्रदान व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. दोनों केंद्रों पर महाविद्यालय में महाविद्यालय के प्राचार्य निर्वाची पदाधिकारी के रुप में कार्य कर रहे थे.

वहीं मतदान के बाद मत पेटी को सील कर वज्र गिरी में रखा गया है. वही मतगणना बुधवार को किया जाएगा. जी बी कॉलेज के निर्वाची पदाधिकारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अशोक सिन्हा ने बताया कि महाविद्यालय में अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव एवं सदस्य पद के लिए छात्र मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. अध्यक्ष पद के लिए महाविद्यालय से तीन, उपाध्यक्ष पद के लिए दो, सचिव पद के लिए दो एवं सदस्य पद के लिए सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर भावना झा ने बताया कि महाविद्यालय में अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए मतदान हुए. अध्यक्ष पद के से दो एवं सदस्य पद से 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

Whatsapp group Join