नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी पावर ग्रिड के समीप मोटरसाइकिल से सड़क पार करने के दौरान कुर्सेला से नवगछिया की ओर जा रही एक अनियंत्रित कार ने मदरौनी पावर ग्रिड में कार्यरत बिजली कर्मी को जोरदार तरीके से धक्का मार दिया. जिससे कि मोटरसाइकिल सहित बिजली कर्मी 20 फीट दूरी पर एनएच 31 सड़क के बीचो-बीच गिर गए. जिसे अनियंत्रित कार ने रौंदते हुए आगे निकल गई. जिसके फलस्वरुप बिजली कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई.

– दुर्घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 31 सड़क मार्ग को किया जाम

– लगभग एक घंटे तक रहा आवागमन बाधित

दूसरी ओर दुर्घटनाग्रस्त अनियंत्रित कार तेज गति से नवगछिया की ओर भाग निकला. मृतक बिजली कर्मी की पहचान भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत हारपुर निवासी 42 वर्षीय प्रमोद कुमार राय के रूप में की गई है. दुर्घटना के बाद आसपास के आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 31सड़क मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान लगभग 1 घंटे तक एनएच 31 सड़क मार्ग पर आवागमन बाधित रहा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रंगरा थाना अध्यक्ष को दी. दुर्घटना एवं जाम की सूचना मिलते ही रंगरा थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया तब जाकर सड़क मार्ग पर आवागमन बहाल हो सका.

इसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. दुर्घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. मिली जानकारी अनुसार मृतक मदरौनी स्थित पावर ग्रिड में लाइनमैन के रूप में लगभग 3 साल पूर्व से कार्यरत था. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्रिड में झंडोतोलन के बाद ग्रिड से निकलकर मोटरसाइकिल से नवगछिया बिजली काॅलोनी स्थित डेरा जा रहे थे. इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में अनियंत्रित कार ने पीछे से जोरदार तरीके से धक्का मार दिया जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Whatsapp group Join