नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल सभागार में आयोजित विकास मित्रों के साथ नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी की बैठक के बाद अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने पत्रकारों को बताया है कि 2 माह के अंदर योग्य व्यक्तियों को पेंशन व राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दो माह के अंदर अनुमंडल के अनुसूचित जनजाति एव अनुसूचित जाति के सभी योग्य व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं राशन कार्ड उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी अनुमंडल के विकास मित्रों को दी गई है. बैठक में अनुमंडल के कुल 68 विकास मित्रों ने भाग लिया.

– लिस्ट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी विकास मित्रो को

– एसडीओ ने विकास मित्रों को 15 दिनों के अंदर अनुसूचित जाति जनजाति योग्य व्यक्ति की सूची उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

बैठक के दौरान एसडीओ ने विकास मित्रों द्वारा किए गए कार्य के संबंध में जानकारी ली. विकास मित्रों ने बताया कि वर्तमान में वह पेंशन का कागजात कैंप के माध्यम से प्राप्त कर रहे हैं. इस संदर्भ में नवगछिया एसडीओ ने सभी विकास मित्रों को निर्देश दिया है कि अगले 15 दिनों के अंदर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्य जो विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए पात्र हैं.

उनका सर्वे कर सभी को आरटीपीएस के माध्यम से आवेदन दिलवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि सर्वे के बाद अनुसूचित जाति एवं जनजाति में कोई योग्य व्यक्ति वंचित रहते हैं तो विकास मित्र की जवाबदेही होगी. एसडीओ ने कहा कि दो माह के अंदर अनुसूचित जाति एवं जनजाति के पात्र व्यक्तियों को राशन कार्ड एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन उपलब्ध कराया जाएगा.

Whatsapp group Join