नवगछिया: शिवरात्रि कमिटी के द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पूर्व नियोजित लगन के अंतर्गत शिव महादेव का तिलकोत्सव आज गौशाला स्थित जगतपति नाथ महादेव मंदिर में पूर्ण रूपेण भक्ति भाव से संपन्न हुआ। बाबा के तिलक की शोभायात्रा 11 फलों की थाल, 21 लहलहाते निशान, घोड़े, त्रिशूल और सैकड़ों शिवभक्त सहित घाट ठाकुरबाड़ीमंदिर प्रांगण से पूरे नगर भ्रमण करते हुए गौशाला स्तिथ जगतपति नाथ मंदिर पहुंची, जहाँ महादेव के तिलक की प्रक्रिया पूरे विधिवत तरीके से पंडित अजीत बाबा के मंत्रोचारण के साथ की गई और मौके पर मौजूद महिलाओं के द्वारा पारंपरिक गीत के साथ रस्म को पूरा किया गया।

शिवरात्रि कमिटी के अध्यक्ष समाजसेवी डब्लु यादव ने पूरी शोभायात्रा की कमान खुद संभाल रखी थी साथ किशन साह, मौसम बाबा, रंजन केडिया, रणजीत भगत, राजेश जायसवाल, दिनेश बाबा, सजन गुप्ता,पप्पू यादव, मुन्ना भगत,मोनी, मनीष सिंह, भानु महतो, दीपक कुमार, सुबोध, गोलू, दीपक, सूरज साथ साथ चल रहे थे।

आज की शोभायात्रा में सबसे खास देवताओं की झाँकी थी जो देखने मे बेहद खूबसूरत थी। मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने बताया कि 4 मार्च को शिवरात्रि के दिन की शोभायात्रा की तैयारी भी आज से शुरू हो गयी है जिसमे कई तरह की झाँकी होगी।