बरौनी-कटिहार रेलखंड पर नई दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी 12524 डॉउन एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बची। दरअसल बुधवार को जब ट्रेन नारायणपुर स्टेशन से नवगछिया की ओर बढ़ी तो डिब्बे के पहिये से धुआं निकलना शुरू हो गया।

नवगछिया स्टेशन आते-आते काफी धुंआ निकलने लगा। नवगछिया आने के पूर्व गेट मैन ने पहिये से धुआं निकलते हुए देखा तो इसकी सूचना स्टेशन मास्टर शुशांत कुमार सिंह को दी।

स्टेशन मास्टर ने तुरंत ही वॉकी-टॉकी से ट्रेन चालक को घटना की जानकारी दी। नवगछिया स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया और गेटमैन दीपक कुमार सहित अन्य तकनीकी विशेषज्ञों ने ठीक कर पहिए को रिलीज किया।

Whatsapp group Join

इस दौरान नवगछिया स्टेशन पर ट्रेन लगभग आधे घंटे तक रुकी रही। स्टेशन अधीक्षक एनके तिवारी ने बताया कि पहिये को रिलीज करने के बाद ट्रेन को नवगछिया से आगे बढ़ाया गया।