नवगछिया : 21 से 28 फरवरी के बीच होने वाले मैट्रिक की परीक्षा को लेकर नवगछिया अनुमंडल में नो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बालिकाओं के लिए इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय, मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय, लालजी मध्य विद्यालय सिंधिया मकनपुर परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

जबकि बालक वर्ग के लिए गजाधर भगत महाविद्यालय, बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय, मध्य विद्यालय नवादा, सावित्री पब्लिक स्कूल एवं बाल भारती विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वही कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार शनिवार को 11 बजे सभी केंद्राधीक्षक के साथ बैठक करेंगे एवं तैयारी की समीक्षा करें.

,, बालिकाओं के लिए चार केंद्र वह बालक वर्ग के लिए 5 केंद्र बनाए गए हैं

,, दोनों पालियों में कुल 9091 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल

,, चार केंद्रों पर कुल 4121 छात्राएं वह 5 केंद्रों पर 4970 छात्र देंगे परीक्षा

,, तैयारी को लेकर केंद्राधीक्षक के साथ एसडीओ की बैठक आज

नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा दो पालियों में होगी. दोनों पालियों में कुल 9091 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. छात्राओं के लिए बनाए गए चार केंद्रों पर कुल 4121 एवं छात्रों के लिए बनाए गए 5 केंद्रों पर कुल 4970 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

Whatsapp group Join