नवगछिया : नवगछिया मॉडल स्टेशन आने वाली मुख्य सड़क जर्जर होने के कारण व पिछले दो दिनों से हुई वर्षा के जगह जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सड़क पर जलजमाव एवं कीचड़मय हो जाने के कारण सड़क पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है. जर्जर सड़क पर जलजमाव व कीचड़मय हो जाने के कारण सड़क से होकर आने जाने वाले यात्री व छात्र-छात्राएं रोज दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.

सड़क गड्ढा नुमा होने के कारण लोगों को पैदल चलने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आजाद हिंद मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राजद नेता राजेंद्र यादव ने कहा कि सड़क इतनी जर्जर है कि सड़क से होकर पैदल चलना भी मुश्किल है. जर्जर सड़क के कारण लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं. कई लोग इस सड़क पर दुर्घटना के शिकार होकर अपने हाथ पैर गवा बैठे हैं. उन्होंने कहा कि यह नवगछिया बाजार का मुख्य सड़क है.

इसी सड़क से लोग अस्पताल, कॉलेज, बाजार आते जाते हैं. सड़क के जर्जर होने के कारण लोगों को प्रतिदिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के संबंध में नवगछिया स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे के जीएम को भी स्टेशन की जर्जर सड़क से अवगत कराया था एवं स्टेशन की समस्याओं के बारे में बताया था.

Whatsapp group Join

जीएम ने निरीक्षण के दौरान तत्काल सड़क की मरम्मती कराने का निर्देश रेलवे के अधिकारियों को दिया था. लेकिन उनके निर्देश के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है और लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.