नवगछिया :  गौरीपुर गांव की बेटी जिम्मी राय मिस इंडिया इंटरनेशनल के ग्रांड फिनाले राउंड के लिये चयनित हुई है । जो अभी भागलपुर में रहती है . पहले बाॅलीबाल की नेशनल खिलाड़ी रह चुकी है।

मिस इंडिया इंटरनेशनल के ग्रांड फिनाले राउंड 25 जून को मलेशिया में होना है , इसके प्रमोशन सूटिंग के लिये 23 को गोवा में होगा, जिम्मी ने बताया कि वह नवयुग विद्यालय से बचपन की शिक्षा ग्रहण की है। अभी सुंदरवती महिला महाविद्यालय में पार्ट-3 की छात्रा है जिसकी शादी बौंसी में हुई है ।

जानकारी के मुताबिक व 2011 में प्रिंसेस आफ बिहार की फिनेलिस्ट रह चुकी है जिम्मी ने बताया कि वह एक बार फिर से नवगछिया का नाम रौशन करना चाहती है।

सुन्दरवती महिला काॅलेज की छात्रा जिम्मी राय को इस मुकाम पर पहुंचने पर TMBU छात्र संघ के नेता सह भागलपुर यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभु प्रिंस महतो ने उसे शुभकामना दिया है ओर भागलपुर वासियों के लोगों से अपील किया है कि शहर वासी इस गरीब परिवार की बच्ची जो छोटे से शहर से भारत का प्रतिनिधित्व करेगी और शहर का नाम रोशन कर इस फिनाले तक पहुंची है जिम्मी की माँ केंसर पीड़ित है उन्हें आर्थिक मदद की आवश्यकता है क्यूँकि जिम्मी मिडिल क्लास फैमिली से आती है उन्होंने कहा कि यदि शहरवासी इसे विदेश जाने में आर्थिक मदद करे तो जिम्मी पूरे देश का नाम रौशन करेगी।

?सुनिये ओर देखिये जिम्मी को ….