नवगछिया: नवगछिया खेल संघ की बैठक मे नई कार्यकारिणी कमिटि का गठन प्रोफेसर रामदेव यादव की अध्यक्षता में गठन हुआ जिसमे अध्यक्ष – रामदेव प्र. यादव, उपाध्यक्ष- अजीत सिंह, दिवाकर पाण्डेय, सी पी सिंह और राजेश केजरीवाल, सचिव – अशोक सिंह, संयुक्त सचिव – राकेश भगत और बाल कृष्ण पंसारी, सजन गुप्ता को अन्य खेलो का प्रभारी – क्रिकेट U16 के लिए अमित कुमार, कैरम के लिए अनंत विक्रम, कुश्ती के लिए मणिश्याम कुमार, योगा के लिए संजय मावांडिया, ताइक्वांडो के लिए घनश्याम प्रसाद, एथलेटिक्स के लिए प्रबोद मंडल, मिडिया प्रभारी के लिए मोहन पोद्दार को और सदस्य के रूप में जेम्स फाइटर, रंजन मिश्रा, शंभु शरण, मुकेश कुमार, मो.नाजिम, मो दानिस को नियुक्त किया गया है