नवगछिया: नवगछिया के ठाकुरबाड़ी रोड स्थित  मेडिकल हॉल में ड्रग्स इंस्पेक्टर की टीम द्वारा की गयी छापेमारी में व्यापक रूप से अनियमितता उजागर हुआ है और दो संदिग्ध नकली दवाओं की भी बरामदगी की गयी है. ड्रग्स इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद ने ऑन स्पॉट  कार्रवाई करते हुए दवा दुकान द्वारा की जा रही बिक्री पर रोक लगा दिया है. ड्रग्स इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा लिखित शिकायत किये जाने के बाद उन्होंने उक्त दवा दुकान पर छापा मारी की है.

,, नवगछिया के ठाकुरबाड़ी रोड स्थित मेडिकल हॉल में की गयी छापेमारी
,, ड्रग्स इंस्पेक्टर ने दवा दुकान की बिक्री पर लगाया रोक

स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि उक्त दवा दुकान में नकली दवाएं दी जा रही है. जांच के क्रम में दो दवा संदिग्ध पाये गये हैं, जिसमें एसीलॉक 150 और कोसमोरीस कफ सिरप है. ड्रग्स इंस्पेक्टर ने कहा कि दोनों दवाओं को जब्त कर लियागया है और इसे प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जायेगा. प्रथम दृष्टया दवा नकली ही लग रहा है. दवा की खरीद बिक्री प्राप्ति रसीद की सघन जांच करने के बाद पता चला कि दवा दुकानदार के पास आठ प्रकार की दवाओं का कोई प्राप्ति रसीद नहीं है.

दुकानदार ने कहां से दवाओं की खरीद की, जांच के क्रम में कोई लेखा जोखा नहीं मिला. ड्रग्स इंस्पेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि जांच के बाद अगर दवा दुकानदार दोषी पाये गये तो कानून संगत कार्रवाई की जायेगी. इधर नवगछिया बाजार के दवा दुकान में छापेमारी होने से बाजार के दवा दुकानदार हरकत में थे.

Whatsapp group Join

दवा दुकानदार नियमों का करें पालन नहीं तो होगी कार्रवाई

नवगछिया के ड्रग्स इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद ने सभी दवा दुकानदारों से अपील करते हुए कहा है कि दवा की खरीद बिक्री किसी के जीवन से संबंधित होता है, इसलिए दवा दुकानदार किसी भी सूरत में विभागीय नियमों की अवहेलना न करें. अगर शिकायत मिल गयी तो अवश्य ही कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि कई दुकानदार ऐसे हैं जो धड़ल्ले से नकली दवाओं को बेच रहे हैं.

ऐसे दुकानदार संभल जाय नहीं तो एक शिकायत उनके दवा दुकान को बंद कराने के लिए काफी है. उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि ग्रामीण इलाकों में कई ऐसे दवा दुकानकार हैं जो बिना किसी लायसेंस
के अपनी दुकानों का संचालन कर रहे हैं. ऐसे दुकानदारों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी.