नवगछिया : नवगछिया थाना चौक के पास स्थित रेलवे समपार फाटक पर सोमवार को भीषण जाम लग गई. जाम के कारण दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. वाहनों की लंबी कतार मकन्दपुर चौक से नवगछिया अनुमंडल अस्पताल तक पहुंच गई थी. जाम के कारण नवगछिया बाजार आने जाने वाले राहगीरों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. जाम का कारण रेलवे समपार फाटक का हर 20 मिनट में बंद होना एवं माल गोदाम पर मकई लोड करने के लिए जाने वाले ट्रैक्टर के अत्यधिक परिचालन होना बताया जा रहा था. लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक द्वारा आपाधापी को लेकर जाम की समस्या उत्पन्न हुई थी.

ट्रैक्टर चालक द्वारा आगे निकलने की होड़ में जाम लगा था. जो धीरे धीरे भयावह रूप ले लिया था. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाने के कारण महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. जाम के कारण वाहन चालकों को नवगछिया बाजार आने के लिए 2 घंटे से अधिक समय लग रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब तीन घंटे तक नवगछिया बाजार मकन्दपुर चौक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही.

वहीं बाजार में भी चौक चौराहे पर जाम की स्थिति बनी हुई थी. स्थानीय लोगों कक कहना है कि अब पूरे एक माह तक मक्के लदी ट्रक्टर व ट्रक का परिचालन होगा. ऐसे में अगर प्रशासन स्तर से पहल नहीं होती है तो हर दिन लोगों को जाम की समस्या का सामान करना पड़ेगा. स्थानीय लोगों ने नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी से रात्रि के समय ट्रेक्टर के परिचालन की व्यवस्था किये जाने की मांग की है.

Whatsapp group Join

लोगों ने कहा कि रात्रि के समय ट्रेक्टर परिचालन होने से राहगीरों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. मालूम हो कि नवगछिया बाजार आने जाने के लिए मुख्य सड़क है. इसी सड़क से होकर मरीज को भी अनुमंडल अस्पताल लाया जाता है.