नवगछिया : नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार एवं एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को 11 ओवरलोड ट्रक को जप्त किया गया है. शनिवार को एसडीओ मुकेश कुमार एवं एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती द्वारा नवगछिया एनएच 31 पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दोनों पदाधिकारी ने सैकड़ो वाहनों की जांच की.

11 ओवरलोड वाहन जब्त, खनिज विभाग द्वारा किया गया जुर्माना

,, परिवहन विभाग के द्वारा जप्त वाहनों का परमिट रद्द करने का भेजा गया प्रस्ताव

,, नवगछिया एसडीओ व एसडीपीओ की संयुक्त कार्रवाई में ओवरलोड वाहनों को किया गया जब्त

वाहनों की जांच के दौरान एनएच 31 पर 11 ओवरलोड वाहनों को उन्होंने जब्त किया. एसडीओ ने बताया कि सभी जब्त वाहनों को संबंधित थाना भेज दिया गया है. वाहनों को जब्त करने के बाद इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला खनिज विकास पदाधिकारी को सूचित करते हुए आर्थिक दंड लगाने हेतु सूचना दी गई.

उन्होंने कहा कि खनिज विकास पदाधिकारी प्रसून कुमार द्वारा वाहनों के कागजात जांच किया गया एवं आर्थिक दंड हेतु सीजन लिस्ट तैयार की गई. उन्होंने बताया कि सभी वाहनों का वीडियोग्राफी कराया गया है तथा ज़ब्त वाहनों का जिला परिवहन पदाधिकारी के माध्यम से भागलपुर प्रमंडल आयुक्त को ओवरलोड वाहनों का परमिट रद्द करने का अनुरोध किया गया है.

Whatsapp group Join