सात निश्चय योजना में, गलत तरीके से हो रहे सरकारी पैसे का बंदरबांट.

ढोलबज्जा: नवगछिया प्रखंड अंतर्गत कदवा दियारा पंचायत के कासीमपुर कदवा में, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत किए गए सड़क निर्माण कार्य में ग्रामीणों द्वारा भारी अनियमितता का आरोप लगाए जा रहे है. ग्रामीण मुकेश कुमार सिंह, अजय सिंह, अभिमन्यु कुमार, गौतम कुमार, कुंदन कुमार, नवीन्द्र सिंह व छात्र जदयू जिला अध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल के साथ अन्य ग्रामीणों ने बताया कि एक ही सड़क का निर्माण कार्य करीब 500 मीटर के दायरे में चार अलग-अलग योजनाओं के नाम से किया गया है. जिसके लिए मिट्टी भराई, ईंट सोलिंग व पीसीसी ढलाई के कुल प्रक्कलित राशि 16 लाख 75 हजार 200 रुपए है।
जबकि इस सड़क का मिट्टी भराई व सोलिंग पहले से ही किया हुआ था. इसमें मिट्टी भराई व ईट सोलिंग का कार्य नहीं हुआ है. फिर भी वार्ड सदस्य व वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के द्वारा सभी राशियों का उठाव कर लिया गया है. वार्ड सदस्य गुंजन देवी से पूछने पर उन्होंने बताया कि- इस सड़क निर्माण कार्य में मिट्टी भराई व ईट सोलिंग का काम नहीं हुआ है. यहां सिर्फ पीसीसी ढलाई का ही कार्य हुआ है. जो उप मुखिया के द्वारा हमें 5 फ़ीसदी देकर किया गया है. वहीं वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के सचिव रंजना देवी ने भी उक्त बातों का समर्थन करते हुए कहा कि सड़क का मिट्टी भराई कर ईट सोलिंग पहले से किया हुआ था जिसमें दो-तीन जगह ही 2 ट्रेक्टर मिट्टी व ईंट का टुकड़ा लगा है. पैसा मिट्टी भराई ईट सोलिंग व ढलाई सभी का उठाया गया है.

क्या कहते हैं उप मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह?

उप मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य को लेकर इस्टीमेट में सिर्फ 10-10 फीसदी राशि ही मिट्टी व ईंट का मिला है. बाकी करीब 500 मीटर ढलाई के लिए राशि है. छात्र जदयू जिला अध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल ने कहा कि- मुख्यमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे सात निश्चय योजना में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सड़क निर्माण कार्य में गलत तरीके से सरकारी राशि का उठाव किया गया है. इसकी शिकायत बड़ी अधिकारियों से किया जाएगा.