नवगछिया नगर पंचायत के लोगो के लिये बड़ी खबर, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य, समस्या का होगा स्थाई निदान -Naugachia News

नवगछिया : जल जमाव की समस्या से जूझ रहे नवगछिया नगर पंचायत वासियों के लिये अच्छी खबर है. जलजमाव की समस्या का स्थाई निदान के लिये नवगछिया नगर पंचायत में 60 करोड़ की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं छह मोटर पंप हाउस का निर्माण किया जाएगा. मोटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं पंप हाउस निर्माण को लेकर निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की जाएगी. इसके अलावे जिन वार्डों में जलजमाव की समस्या है वहां पंप हाउस का निर्माण कराया जाएगा.
मोटर पंप हॉउस निर्माण करने के लिये जगह को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जानकारी मिली है कि इसी माह में निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं मोटर पंप हाउस निर्माण से नगर पंचायत के लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात मिल जाएगी. वाटर पंप हाउस वह मोटर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण के बाद शहर के सभी छोटे-छोटे नालियों को एक बड़े नाली से जोड़ा जाएगा. छोटे नालियों को बड़े नालियों से जोड़ने के बाद मोटर पंप हाउस के माध्यम से बारिश एवं गंदे पानी को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भेजा जाएगा.
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बरसात एवं गंदे पानी को शुद्ध कर उसे सिंचाई में उपयोग किया जाएगा अथवा पानी को नदी में बहा दिया जाएगा. मालूम हो कि नवगछिया नगर पंचायत में वार्ड 12,13,14, 15,17, 18, 23 के लोग मानसून के मौसम में जल जमाव की समस्या से परेशान रहते है. कई लोग ऐसे हैं जिनका बरसात में घर से निकलना दूभर हो जाता है.
नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि निविदा की प्रक्रिया के बाद तीव्र गति से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं मोटर पंप हाउस का निर्माण कराया जाएगा. नवगछिया वासियों को जलजमाव की समस्या से स्थाई समाधान दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर स्थापना के बाद दूषित पानी भी शुद्धिकरण के बाद सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जाएगा. इस प्लांट के निर्माण से जिससे पानी की बर्बादी भी नहीं होगी