कुल दो करोड़ 95 लाख 32 हजार 890 के ऋण मामलों का हुआ निपटान

कुल 6 लाख 39 हजार 577 रुपये की राजस्व वसूली

12 naugachia rastriy lok adalt

नवगछिया : नवगछिया व्यवहार न्यायालय में शनिवार को लोकअदालत में कुल 645 मामलों में सुलह कराया गया. अदालत में बनाये गये कुल पांच बैंचों पर दो करोड़ 95 लाख 32 हजार 890 रुपये के विभिन्न ऋण संबंधी मामलों का निपटान किया गया. मिली जानकारी के अनुसार लोकअदालत में कुल छः लाख 39 हजार 577 रुपये की राजस्व वूसली की गयी. सुबह से ही लोक अदालत में सुलह करने वाले दोनों पक्षों की भीड़ लग गयी थी. कुल पांच बैंचों में ऋण व आपराधिक मामलों में भी सुलहनामे की सुनवाई की जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार पांच बैंच में पहले बैंच पर एडीजे प्रथम बीबी यादव और अधिवक्ता केके आजाद थे. इस बैंच पर क्राइम, बीमा और एसबीआई के मामलों का निष्पादन किया गया जिसमें एसबीआई में 360 मामलों का निष्पादन किया गया. बैंच दो में एसीजेएम प्रथम ओम सागर और अधिवक्ता के रुप में रविंद्र सागर थे. इसमें ग्रामीण बैंक, इलाहाबाद बैंक और बिजली विभाग के मामलों का निष्पादन किया गया. इसके ग्रामीण बैंक के कुल 68 मामलों का निष्पदान किया गया. तीसरे बैंच पर एसीजेएम तृतीय एके गुप्ता और अधिवक्ता किशोर कुमार गौस्वामी थे. इसमें यूको बैंक, बैंक आफ इंडिया और यूनाइटेड बैंक के मामलों की सुनवाई की गयी. इस बैंच पर 126 मामलों का निष्पादन किया गया. चैथे बैच पर एसडीजेएम नवगछिया पीके पांडे और अधिवक्ता लालू रहमान थे. इस बैंच पर पीएनबी, बैंक आफ बरौदा और सेंट्रल बैंक के मामलों की सुनवाई की गयी. इस बैंच पर कुल 91 मामलों का निष्पादन किया गया. पांचवे बैंच में जेएम प्रथम डीके यादव और अधिवक्ता रीता कुमारी थी. इस बैंच पर आपराधिक मामलों का निष्पादन किया गया. यहां पांच आपराधिक मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं दो नंबर बैंच बिजली के तीन मामलों में 4 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गयी.

Whatsapp group Join