IMG_20170210_55396

भागलपुर : आज दिनांक 10 फरवरी 2017 को अन्तरास्ट्रीय क्रिकेटर सौरव तिवारी के भागलपुर के सैंडिस कम्पाउंड स्टेडियम में अन्तरास्ट्रीय स्तर की क्रिकेट अकादमी खोलने के पहल पर आज युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा खेल मंत्री श्री शिवचंद्र राम से पटना में मुलाकात कर इस संदर्भ में बात की ।
बातचीत के दौरान खेल मंत्री श्री शिवचंद्र राम ने इस सम्बन्ध में कहा कि बिहार सरकार खेल के विकास के लिए हर संभव प्रयासरत है। क्रिकेटर सौरव तिवारी सैंडिस कम्पाउंड,भागलपुर में अन्तराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट अकादमी खोलने के लिए आगे आये, बिहार सरकार और प्रशासन हर स्तर पर सहयोग करने के लिए तैयार है। बिहार में खेल और खेलाड़ीयो को आगे बढ़ाने के लिए सरकार हर स्तर पर काम कर रही है।
युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि मंत्री ने बातचीत के दौरान बताया कि पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल की तरह भागलपुर में भी बड़ी सभागार बनायेगी, उस हॉल में बैठने की क्षमता 25 सौ कुर्सी से भी अधिक होगी। इसके लिए पहल शुरू कर दिया गया है। जिला प्रशासन को जमीन चिन्हित कर विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया है।
श्री यादव ने कहा कि भागलपुर में बड़ी सभागार नही होने के चलते बड़ी सेमिनार आयोजित करने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरकार का इस तरह का पहल भागलपुर जिला के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी।
राजनितिक, समाजिक, साहित्य एवं शैक्षणीक स्तर के कार्यक्रम के लिए जनउपयोगी होगा।