नारायणपुर – प्रखंड के भ्रमरपुर, बलहा, नारायणपुर, मधुरापुर बाजार, नगरपारा में शुक्रवार को महाशिवरात्री के मौके पर शिव भक्तों ने बारात निकाली ।बलहा शिव मंदिर में ग्रामीण पवन यादव व सुबोध के नेतृत्व में पूरा गाँव में धुमधाम से घुमाया गया. प्रतिमा के साथ जय बम भोले के जयकारे से माहौल गूंजाय मान हो गया. नगरपारा, भ्रमरपुर, बलहा, रायपुर, आशाटोल के शिव मंदिर में सुबह से पूजा अर्चना को लेकर भीड़ लगी रही. भ्रमरपुर में दोपहर तीन बजे शिव,पार्वती रूपी अवतार में नाचते गाते बारात निकाली. मौके पर सौरभ कुमार झुनना, छोटु गोस्वामी, जिला परिषद प्रतिनिधि भारतेन्दु मिश्रा, अधिवक्ता किशोर झा, संजय झा, नवनीत, झुन्ना, निवास झा सहित अन्य मौजूद थे.