नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत चुनाव के आखरी दिन नामांकन को लेकर कुल 18 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दायर किया. नामांकन पर्चा भरने वालों में वार्ड नंबर 6 से शंकर ठाकुर पिता कुदर स्वर्गीय गूदड़ ठाकुर, वार्ड नंबर 6 रोशन खातून पति समशाद साह, वार्ड नंबर 2 गायत्री देवी पति जितेंद्र सिंह, वार्ड नंबर 3 नीलम देवी पति हुलास सिंह, वार्ड नंबर 2 सिकंदर सिंह पिता लालचंद सिंह, वार्ड नंबर 5 किरण देवी पति अनिल पासवान, वार्ड नंबर 9 राधा देवी पति जामुन यादव, वार्ड नंबर 12 रूबी कुमारी पति अजय कुमार, वार्ड नंबर 16 ज्ञानसागर पिता विजेंद्र प्रसाद यादव, वार्ड नंबर 18 चंपा कुमारी पति मुकेश कुमार, वार्ड नंबर 14 विष्णु गुप्ता पिता राजकुमार गुप्ता, वार्ड नंबर 19 लीलावती गुप्ता पति दुर्गा प्रसाद गुप्ता, वार्ड नंबर 21 दीपक कुमार पिता कृष्ण कुमार भगत, वार्ड नंबर 20 मीरा भगत पति जवाहर भगत, वार्ड नंबर 23 मदन प्रसाद शर्मा पिता छठु शर्मा, वार्ड नंबर 21 रंजन केडिया पिता रतन केडिया, वार्ड नंबर 22 नरेश प्रसाद साह पिता स्वर्गीय नाटू साह वार्ड नंबर 23 गीता देवी पति ननकू रिक्याशन ने अपना नामांकन परचा भरा.

नामांकन के बाद अनुमंडल परिसर में फैली गंदगी

नामांकन के बाद अनुमंडल परिसर में फैली गंदगी नामांकन भरने देने आए प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा फैलाई गई. नवगछिया नगर पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. मालूम हो कि नामांकन को लेकर नवगछिया अनुमंडल सभागार को नामांकन स्थल बनाया गया था, जिसके बाद अनुमंडल परिसर में नामांकन पर्चा भरने आए प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा जमकर गंदगी फैलाई गई. जिसे साफ करने वाला कोई नहीं है. अनुमंडल परिसर का आलम यह है कि चारों तरफ पन्नी गंदगी प्लास्टिक का गिलास से भरा पड़ा है. अनुमंडल प्रशासन द्वारा भी इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रही है.

Whatsapp group Join

23 वार्ड से कुल 157 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

नवगछिया नगर पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है. नवगछिया नगर पंचायत चुनाव में वार्ड  1 से 23 तक कुल 157 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा भरा विभिन्न वार्डों से खड़े उम्मीदवार एक दूसरे से चुनाव में लोहा लेंगे. सभी वार्डों के विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा अपने वोटरों को लुभाने के लिए अभी से लुभावने वादे शुरू कर दिए हैं. मालूम हो कि बुधवार 19 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, जो 27 अप्रैल तक नामांकन किया जाना था वही 28 अप्रैल और 29 अप्रैल को स्कूटनी के अलावा 2 मई नाम वापसी तथा 3 मई प्रतीक आवंटन की तिथि घोषित की गई है.