नवगछिया : माता महाश्मशान उग्रकालिका सिद्धशक्ति पीठ की महिमा और शक्ति के बारे में कौन नही जानता । जो मनुष्य या भक्त यहाँ आकर माथा टेकते है, माँ उनकी मनोकामना जल्द एवं अवश्य ही पूरा करती है । कोई भी व्यक्ति निराश होकर नही लौटता । माता के दरबार की अद्भुत अद्वितीय महिमा सदियों से बरकरार है और अब तो प्रसिद्धि दिन ब दिन बढ़ती जा रही है जिससे माता कालिका का यह शक्तिस्थल पर्यटन के रूप में भी तेजी से उभर रहा है।शारदीय नवरात्रि में अष्टमी पूजा का तंत्र साधना में विशेष महत्व है.

नवगछिया के नगरह वैसी स्थित महामशानी शक्ति पीठ में नवरात्र के अष्टमी की रात को तंत्र पूजा का विशेष आयोजन किया जाता है. यह पूजा मध्यरात्रि को आयोजित की जाती है. इस पूजा में कई तांत्रिक जुटते हैं. इस काली मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहाँ की माँ भगवती बहुत जाग्रत है. लोग यहाँ आसानी से सिद्धि प्राप्त कर लेते हैं.

यहां विभिन्न पूजा का आयोजन प्रसिद्ध संत परमहंस आगमानंद जी महाराज के निर्देशन और सानिध्य में किया जाता है. नवरात्रि के अवसर पर यहां कलश स्थापना कर पूजा अर्चना की जाती है. इलाके के धार्मिक स्थलों की जानकारी रखने वाले पंडित अजीत कुमार पांडेय ने कहा कि यहां होने वाले अनुष्ठान शिव शक्ति योग पीठ के केन्द्रिय अध्यक्ष अनिमेष सिंह के संयोजकत्व में संपन्न किया जाता है.

पंडित अजीत कुमार ने कहा कि यहां की मां काली भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने वाली है. कुंदन सिह, सुशील जी, क़ोशल जी, वैदिक उदय, रंजीत पोद्दार नवरात्रि के अवसर पर होने वाले आयोजनों में लगे है. पूना से यूएस सहाय, जयपुर से आरके ठाकुर नवरात्रि के अवसर पर इसी पूजा में शरीक होने गांव आएं हैं.

Whatsapp group Join