नवगछिया  : नवगछिया के नगरह पंचायत के नंदकुमार उच्च विद्यालय नगरह में हो रहे योग विज्ञान शिविर के पांचवे दिन आयोजित समारोह में स्वामी परमहंस आगमानंद जी  महराज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग भारतीय वैदिक सनातन परंपरा की रीढ़ है.

उन्होंने योग की महिमा को महायोगी भगवान शिव से लेकर योगेश्वर कहे जाने वाले भगवान कृष्ण और महर्षि पतंजलि से लेकर योग गुरू स्वामी रामदेव के क्रियात्मक योग के बारे में उल्लेख किया. बाबा ने कहा कि आयुर्वेदिक औषधि मनुष्य के शरीर में आंतरिक ऊर्जा उत्साह तथा आयु बढ़ाने का कार्य करती है.

Whatsapp group Join

योग को लेकर आगे बढ़ेगा योग करेगा वह व वैश्विक शांति को प्राप्त करेगा उसे वैराग की प्राप्ति होगी. पूरे विश्व को एक सूत्र में बांधने का काम योग के द्वारा ही संभव है, क्योंकि योग का शाब्दिक अर्थ जोड़ना होता है.