नवगछिया:लायन्स क्लब आफ नवगछिया टाऊन के तत्वाधान में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का उद्धघाटन माननीय पुलिस अधीक्षक सुश्री निधी रानी एवं नगर के प्रमुख डॉ आर.सी.रॉय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसकी अध्यक्षता मो.प्रो.इसराफिल द्वारा की गई। इस शिविर में उद्घाटनकर्ता सुश्री निधि रानी ने कहा साधरणतः लोग शरीर के मुख्य अंग आँख, कान, नाक पर विशेष ध्यान नहीं देते हैं। अगर वो समय रहते इन विशेष अंगों पर ध्यान दे तो फिर कोई तकलीफ ही नहीं होगी।

डॉ आर.सी.रॉय ने कहा लायन्स क्लब अपने संकल्प पीड़ित मानव की सेवा हेतु संकल्पित है। इसलिए विगत कई सालों से मानव सेवा के तहत गरीब तबके के लोगों को मोतियाबिंद से निजात देने हेतु अक्सर निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कैम्प का आयोजन करता आया है। इस ऑपरेशन शिविर में विशेष योगदान नगर के नेत्र चिकित्सक डॉ.बी.एल.चौधरी, डॉ. बादल चौधरी एवं उनकी पूरी टीम द्वारा क्लब को प्राप्त है।

इस ऑपरेशन कैम्प हेतु पूर्व में क्लब द्वारा नगर के ग्रामीण इलाके उजानी, भवानीपुर, इस्माइलपुर में जाकर पीड़ित लोगों के आखों की जांच निःशुल्क की गई। तदुपरांत जो व्यक्ति मोतियाबिंद रोग से ग्रसित पाया गया। उन्हें ऑपरेशन हेतु चिन्हित कर इस शिविर में सेवा प्रदान करने का मानस बनाया। क्लब द्वारा पुनः एक शिविर नवगछिया एवं नजदीकी गांव के जरूरतमंद लोगो हेतु आयोजित होना तय है। जिसकी सूचना,प्रचार,प्रसार जल्द ही पीड़ितों तक पहुंचाने का कार्य क्लब द्वारा किया जाएगा।

इस महान जनसेवा कार्य के आयोजन को सफल बनाने में डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन पवन सराफ डा.अशोक केजरीवाल, विनोद केजरीवाल, कमलेश अगरवाल, बिनोद चिरानियां, शंकर अगरवाल, अजय रुंगटा, मोहन चिरानिया, प्रो.विजय कुमार, अशोक गोपालका, नरसिंह चिरानियां,मनोज सराफ मो.ईकराम सोनी, मो.मुन्ना हाजी साहब,नीलम चौधरी,अमिता रॉय,सौम्या चोधरी का बिशेष योगदान क्लब को मिला।