खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के नागरटोला के पोल्ट्री फॉर्म व्यवसायी सुरेंद्र राय के मोटरसाइकिल की डिक्की से अज्ञात चोरों ने शनिवार को उस्मानपुर बहियार के समीप सड़क किनारे लगे मोटरसाइकिल के डिक्की को अज्ञात चोरों ने तोड़कर डिक्की से एक लाख सोलह हजार (116000) रुपए की चोरी कर ली है. इस बाबत पीड़ित पोल्ट्री फार्म व्यवसायी सुरेंद्र राय ने शनिवार को खरीक थाना में चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. खरीक थाना अध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि मोटरसाइकिल की डिक्की से रूपया चोरी होने की सूचना मिली है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक पोल्ट्री फॉर्म व्यवसायी सुरेंद्र राय अपने ग्लैमर लाल रंग के मोटरसाइकिल (बीआर10टी8256) से 116000 रुपये जमा करने के लिए खरीक बाजार स्थित बिहार ग्रामीण बैंक आ रहे थे. ग्रामीण बैंक का लिंक फेल होने के कारण बैंक से राशि अंतरण करने के लिए व्यवसायी खरीक बाजार एसबीआई बैंक आ गए.

बकौल व्यवसायी सुरेंद्र राय ने बताया एसबीआई बैंक में ₹50000 एक बार में ट्रांसफर करने के लिए पैन कार्ड की जरूरत बतायी. बगैर पैन कार्ड का राशि ट्रांसफर नहीं हो सका. पैन कार्ड लाने के लिए मोटरसाइकिल से उस्मानपुर होते हुए नागरटोला जा रहा था. उस्मानपुर नागरटोला पीसीसी सड़क के बीच में अपने बासा के नजदीक मोटरसाइकिल रोककर खेत में जरूरी काम करने चला गया. निर्जन स्थान पर मोटरसाइकिल लगी हुई थी. मोटरसाइकिल से थोड़ी ही दूर पर खेत में पोल्ट्री फॉर्म व्यवसायी सुरेंद्र का पिताजी इंद्रदेव राय काम कर रहे थे. उसी समय एक मोटरसाइकिल पर एक युवक चोरी की नीयत से पहले से ही घात लगाए बैठे थे. मोटरसाइकिल का लाइट जल रहा था.

Whatsapp group Join

आशंका है उसी मोटरसाइकिल चालक ने मेरे मोटरसाइकिल के डिक्की को तोड़कर उसमें रखें 116000 रुपये निकाल कर फरार हो गए. खेत से जरूरी काम कर जब मैं अपने मोटरसाइकिल के समीप पहुंचा तो मेरे मोटरसाइकिल का डिक्की टूटा हुआ था. डिक्की में रखे 1लाख 16 हजार रुपये गायब थे.मेरे तो होश उड़ गए. इस संदर्भ में खरीक थाना पहुंच कर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिये है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.