नारायणपुर – कटिहार बरौनी रेलखंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पुरब की और पोल संख्या 79/6 के पास शनिवार की सुबह लगभग 5:30 बजे 3246 कैपिटल एक्सप्रेस डाउन ट्रेन से गिरकर गिड़ने से अररिया के चैनपुर बोर्ड निवासी हाफिज अली के पुत्र मो अंसार अली का दोनों पैड़ कट गया. ट्रेन गुजरने के बाद लगभग एक घंटे तक जख्मी अंसारी दर्द से कराहता रहा. गंगा नदी स्नान करने के लिए जाने के दौरान लोगों ने देखा तो नारायणपुर जीआरपी को दुरभाष पर जानकारी दी.

मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवान ने ग्रामीणों की मदद से जख्मी युवक को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी के डा.आंनंद मोहन ने बेहतर इलाज के लिए जख्मी युवक को जेएलएमएनसीएच भागलपुर रेफर किया. जख्मी युवक ने बताया कि मैं दिल्ली से मजदुरी कर वापस घर अररिया जा रहा था कि रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलने पर चार युवक बोगी में सवार हुआ और मेरा मोबाईल छिन लिया तो मैं भी उसके पीछे उसको रपेटा तो वह चलती ट्रेन में चारो युवक उतर गया झपटने के दौरान मैं गिर गया और मेरी दोनों पैड़ पटरी के अंदर चली गई.

युवक के साथ सफर कर रहे चार पाँच युवक भी बिहपुर रेलवे स्टेशन से उतड़कर पैदल ही घटनास्थल पर पहुंचे तो उसे मायागंज भेजे जाने की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी तो आँटो पकड़कर मायागंज के लिए रवाना हो गया. नारायणपुर जीआरपी थानाध्यक्ष अश्विनी पांडे ने बताया कि जख्मी युवक के पर्स से मिले मोबाईल नंबर के आधार से परिजनों को सुचना दी गई है. जख्मी मायागंज में इलाजरत है.

Whatsapp group Join