नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय सभागार में डीसीएलआर सुरेंद्र कुमार अलबेला की अध्यक्षता में सभी केंद्रादिक्षक के साथ मेट्रिक की परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक की गयी. मालूम हो की मेट्रिक की परीक्षा आगामी एक मार्च को होनी है, जिसको लेकर नवगछिया अनुमंडल में 9 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमे 3 केंद्र लड़कों के लिए और 6 केंद लड़कियों के लिए बनाये गए हैं. लड़कों के लिए मध्य विद्यालय नवादा, मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय और जीबी कॉलेज को चुना गया है, वही लड़कियों के लिए बाल भारती विद्यालय, बनारसी लाल सर्राफ, इंटर स्तरीय लाल जी मध्य विद्यालय मकनपुर और सावित्री पब्लिक स्कूल को परीक्षा के लिए चुना गया है. बैठक में डीसीएलआर द्वारा परीक्षा की तैयारियों के लिए चर्चा की गयी, इस बैठक में सभी केंद्रों के केंद्रादिक्षक मौजूद थे. जिसमें विनोद चौधरी, प्रोफेसर विनोद कुमार, सुरेंद्र सिंह,बल मुकुंद चौधरी, प्रदीप प्रसाद सिन्हा, इफ्तार आलम, अवधेस कुमार, बस्कुनाथ मिश्र, दिनेस राम मौजूद थे.