9 केंद्रों पर 9247 परीक्षार्थियों ने लिया हिस्सा

21 naugachia enter kee pariksha

नवगछिया  : नवगछिया मैट्रिक की परीक्षा के प्रथम दिन अनुमंडल के नौ केंद्रों पर प्रथम पाली में 4505 परीक्षार्थी शामिल हुए.  वही द्वितीय पाली में 4742 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया . मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन प्रथम एवं द्वितीय पाली में अंग्रेजी की परीक्षा में 84 परीक्षार्थी अनुपस्थित है . अनुमंडल केंद्र परीक्षा को लेकर विशेष चौकशी केंद्र से 2 मीटर की दूरी पर अभिभावकों को रहने की हिदायत दी गई थी . वहीं प्रशासन द्वारा गश्ती दल हिंदुस्तान की टीम परीक्षा में काफी चौकस नजर आ रही थी. परीक्षा को लेकर जहां दंडाधिकारी नियुक्त किए गए थे . वही परीक्षा में विशेष ध्यान देने के लिए वीडियोग्राफी और सीसीटीभी  कैमरा लगाया गया था . परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थियों का हुजूम टूट पड़ा था.  सभी परीक्षार्थी अपने-अपने केंद्रों पर जगहों की तलाश के लिए सुबह से ही केंद्रों के बाहर इंतजार कर रहे थे.  वहीं परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों के निकलते ही नवगछिया बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी . नवगछिया मुख्य बाजार मार्ग पर परीक्षा केंद्र होने के कारण जाम की विकट स्थिति उत्पन्न हो गई थी.  गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी.  मालूम हो कि मैट्रिक की परीक्षा को लेकर 9 केंद्र बनाए गए हैं जो बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज, रुंगटा उच्च विद्यालय, गजाधर भगत महाविद्यालय, इण्टर स्तरीय हाई स्कूल नवगछिया, मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय कॉलेज , सावित्री पब्लिक स्कूल,  नवादा उच्च विद्यालय,  लालजी मध्य विद्यालय, बाल भारती स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.