नवगछिया : नवगछिया प्रखंड मुख्यालय का सोमवार को भाकपा माले नेताओ ने नो सूत्री मांगों को लेकर घेराव किया. प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले के प्रखंड सचिव रामदेव सिंह कर रहे थे. प्रदर्शन को लेकर पांच घंटे तक प्रखंड का कार्य पूरी तरह बाधित रहा. प्रदर्शन के समापन पर प्रदर्शनकारियो ने बीडीओ की अनुपस्थिति में नवगछिया सीईओ को अपना मांगों से भरा ज्ञापन सौंपा. सोमवार की सुबह 11 बजे प्रदर्शनकारी लाल झंडा लेकर पहुंच गए थे. जिसमें सभी लोगों ने नारे लगाते हुए ने प्रखंड मुख्यालय का गेट को जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया जो तीन बजे तक चला.

इस दौरान सरकार के विरोध में नारे भी लगा रहे थे कि राशन कार्ड सभी गरीबों को देना होगा, वासभूमि का प्रबंध करो, गरीबों को इन्दिरा आवास देना होगा इन सभी नारे के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंच गए. भाकपा माले के जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल ने कहा कि नीतीश मोदी गरीब विरोधी शासन चला रहा है. वह गरीबों को राशन कार्ड नहीं देंगे. सरकार का आदेश है कि कम से कम राशन कार्ड बनाओ. भाकपा माले गरीबों को राशन कार्ड, इंदिरा आवास, वास की जमीन, शिक्षा, चिकित्सा के सवालों पर दो दो हाथ करेगी.

उन्होंने जनता से अपील किया कि गरीबों की लंबी लड़ाई में जाना होगा. प्रखंड सचिव रामदेव सिंह ने कहा कि नवगछिया की जनता ने कई बार संघर्ष के मैदान में पदाधिकारियों को पीछे धकेल कर जीत हासिल की है. इस बार भी हम जीतेंगे. कार्यक्रम को जिला कमेटी के सदस्य गौरी शंकर राय ने कहा कि नितीश मोदी कि सरकार गरीबों को झूठी घोषणा करते है.

Whatsapp group Join

गरीबों का राशन लूट लेते है. नितीश का सुशासन का मतलब ही लूट का राज है, ऐपवा के जिला सचिव रेनू देवी ने भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया. कार्यक्रम के मौके पर जयप्रकाश, रविंद्र मिश्रा, प्रमोद मंडल, वकील मंडल, सुरेश कुमार, राज किशोर, सुरेश साह, रुको देवी सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे.