Dipankar-Bhattacharya

नवगछिया : भाकपा माले राष्ट्रीय महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में दूसरे दिन भागलपुर शहर के बाद तेतरी जीरोमाइल नवगछिया में अधिकार यात्रा पहुंचा. इस दौरान भाकपा माले की एक पुकार लड़के लेंगे शिक्षा रोजगार भूमि अधिकार के नारों से गूंजने लगी. भाकपा माले जिला सचिव मंत्री मंडल ने नवगछिया की संघ से संघर्ष और दमन का जिक्र करते हुए कहा कि भागलपुर जिला कमेटी की ओर से अधिकार यात्रा और भागीदारी आम जनता माले  कार्यकर्ता का स्वागत करता हूं. जहां बबलू मंडल को अपनी फसल की रक्षा में जान गवानी पड़ी थी. गोविंद गांव में अल्पसंख्यक 89 वर्षीय बच्ची को भी बस तरीके से बलात्कार का सामना करना पड़ा है. यह वही क्षेत्र है जहां पर सुशासन के नाम पर गरीबों के नोट हासिल करने वाले नीतीश कुमार के रंगरा प्रखंड अध्यक्ष भोला मंडल ने 115 घरों वाली रहती जमीन पर बसे गांव में आग लगाई बेरहमी से से महिला एवं पुरुषों की पिटाई, लूटपाट की इन सभी मामलों में प्रशासन राजनेता अपराधियों की मिली भगत सामने आया. सभा को संबोधित करते हुए ए बी डब्लू ए के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड मीना तिवारी ने कहा कि सुशासन एवं न्याय वाली सरकार ने अब गरीबों दलितों के बच्चियों को पढ़ने के अधिकार से वंचित कर दिया है जिसे हम लोग दूर कर कर रहेंगे इस दौरान कामरेड दीपांकर ने कहा कि दमन व अन्याय के खिलाफ साथियों ने लाल लहर पैदा करने का संकल्प लिया है मुझे पूरा भरोसा है कि जुल्म अन्याय दमन के खिलाफ लाल झंडे की ताकत अगुवाई करेगी अंत में महासचिव ने कहा कि अधिकार यात्रा बिहार के गरीब दलितों-पिछड़ों एवं इंसाफ पसंद नागरिकों को 19 फरवरी की रैली में शामिल होने का न्यौता देने आई है इस बार पटना की सड़कों पर देंगे इसके बाद अधिकार यात्रा कटिहार जिले के लिए निकल गई अधिकार यात्रा में कामरेड मालिक के राष्ट्रीय सचिव महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य पीवी मेंबर कामरेड धीरेंद्र झा पूर्व mp एवं के ग्रहण के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद एपीडब्लू के राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस मीना तिवारी, इंसाफ मंच के नेता सूरज कुमार, aisa बिहार सचिव कांग्रेस शिव प्रकाश, जन संस्कृति मंडल मंच के संतोष कुमार, एवं जन गायक कामरेड निर्मोही ,का एक बार जिंदाबाद कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य को लाल सलाम दिया गया.