नवगछिया: आज भाजपा नवगछिया प्रखंड ओर नगर के द्वारा नवगछिया क्षेत्र की निम्नलिखित समस्याओ को लेकर मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया
1: नवगछिया बाजार में स्थायी सब्जी मंडी परिसर बनाना
2: किसानों की बाढ से हुए फसल क्षति का सही आकलन कर मुआवजे की राशि अविलंब जारी करने के दिशा पर त्वरित कार्रवाई की जाय
3:वृद्धावस्था व पेंशन योजना से संबंधित कागजात की कार्यवाही पूरी करने में पंचायत सेवक व विकास मित्र का सहयोग देकर लंबित बकाये पेंशन राशि का भुगतान जल्द से जल्द किया जाय
4: नवगछिया रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में गति हेतू राज्य सरकार की आवश्यक पहल व उचित कार्यवाही हो
5: नवगछिया क्षेत्र के बढते अपराध और हत्याकांड पर अंकुश लगाने हेतु स्थायी समाधान की विशेष कार्य योजना तैयार हो
मौके पर धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बबलू चौधरी संचालन नगर अध्यक्ष मुकेश राणा ने की उपस्थिति पुर्व सासंद अनिल यादव जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, सुबोध सिंह कुशवाहा, नंदनी सरकार, जिला उपाध्यक्ष पुलकित सिंह, गुंजन सिंह, पुनम चौरसिया, सम्पूर्णानंद पांडे, धीरज सिंह, जेम्स, सलिल कसेरा, अनीस यादव, गौतम यादव, मिथुन सिंह, रवीश भारती, शुभाशीष कुमार, प्रभाष यादव, साहेब यादव, दीनानाथ झा, अशोक ठाकुर, नवीन सिंह, मो नईम, मनीष मंडल, प्रभु साह और राजु के साथ सभी ने संबोधित किया धरना के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया