नवगछिया  : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रंगरा प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. मंगरौनी गांव में लोगों द्वारा कोसी कटाव की समस्या के बारे में श्री हुसैन को विस्तार से बताया गया. ग्रामीणों की समस्या को सुनकर श्री हुसैन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह मंदरौनी गांव को कटाव से बचाने के लिए कोसी तट पर न्यूज़ बनवाने के लिए पहल करेंगे. श्री हुसैन ने कहा कि किसी भी सूरत में मंत्र व नी को कटने नहीं दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि नवगछिया में जितनी भी कटाव निरोधी योजनाएं चल रही है सभी योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा दी गई हैं. लेकिन राज्य सरकार कटाव निरोधी कार्य को लेकर और लोगों के घर को बचाने को लेकर संजीदा नहीं है जिसके कारण साल-दर-साल करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाया जा रहा है. श्री हुसैन ने रंगरा प्रखंड के अन्य गांव में जाकर भी ग्रामीणों से रुबरु हुए और उनकी समस्या से भी अवगत हुए. विभिन्न गांव पहुंचने पर श्री हुसैन का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और उन्हें दिल्ली नगर निगम के चुनाव में जीत की बधाई भी दी. श्री हुसैन ने कहा कि यूपी की जनता के बाद दिल्ली की जनता ने भी भाजपा पर विश्वास कर साबित कर दिया है कि अब जनता विकास की राजनीति करने वालों के पक्ष धर है. श्री हुसैन ने नवगछिया के कार्यकर्ताओं का हाल-चाल भी लिया और कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की अपील भी की. इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, नगर प्रवक्ता प्रदीप शर्मा आदि अन्य लोगों की भी उपस्थिति थी.