नवगछिया- लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन के तत्वाधान में रंगरा स्थित अमानुल उलूम मदरसा में रहने वाले अनाथ बच्चों को रात में बिजली नही रहने पर पढ़ाई में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस दिक्कत को क्लब सदस्यों ने विगत में आयोजित साक्षरता अभियान में महसूस किया।

तब ही क्लब ने इसके समाधान हेतु मदरसा में एक बेट्रा इन्वर्टर वायरिंग एल.ई. डी. बल्ब सहित लगाने का तथा ठंड को देखते हुए बच्चों के बीच 50 कम्बल वितरण का आश्वासन मदरसा संचालक प्रिंसिपल मो.कार्य शरीफ को दिया गया था।
तद्पश्चात आज क्लब द्वारा मदरसा में बेट्रा इन्वर्टर वायरिंग की पूरी व्यवस्था के साथ लगा बिजली व्यवस्था पूरी की गई,साथ ही सभी बच्चों के बीच 50 कम्बल और बिस्किट का वितरण भी किया गया। इस नेक कार्य के सम्पादन में माननीय पुलिस अधीक्षक सुश्री निधि रानी (IPS)पुलिस जिला नवगछिया की उपस्थिति क्लब सदस्यों और बच्चों को काफी उत्साहित कर रही थी।

इस जनसेवा कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष शिव कुमार पंसारी,डिस्ट्रिक्ट चेयरपरसन लायन पवन सर्राफ,जोन चेयरपर्सन लायन डॉ. बी.एल.चौधरी,लायन प्रवीण भगत,लायन मनोज सर्राफ,लायन प्रो.विजय कुमार,लायन शैयद अहमद(मुन्ना हाजी),लायन मोहन चिरानियाँ,लायन शंकर अग्रवाल,लायन इकराम सोनी एवं मो.इमरान की अहम भूमिका रही।