नवगछिया : श्री राम जानकी चतुर्मुख नाथ कछरा सतना (मध्य प्रदेश ) मंदिर में भगवान श्री राम, सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा का भव्य तरिके से किया गया है। जिसमें अयोध्या से पधारे श्री श्री 1008 श्री स्वामी श्री अनंताचार्य जी महाराज, श्री राम जानकी मंदिर बड़ा स्थान सोहावल से श्री श्री 1008 श्री स्वामी धारणीधराचार्य जी महाराज एवं श्रीशिवशक्तियोगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज , वेंकटेश मंदिर सतना से पधारे श्री स्वामी जी महाराज के द्वारा विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा का कार्य सम्पन्न हूआ ।

इस मौके पर सोहावल निवासी एवं जिसमें मुक्त आचार्य श्री राकेश कुमार शुक्ल , मुख्य यजमान आचार्य रामसलोने मिश्र ,आचार्य रावेंद्र द्विवेदी ,शुभम आनंद सहित समस्त विद्यालय के आचार्य गण उपस्थित रहे। इस मौके पर भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। इन त्रिदिवसीय कार्यक्रम में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त किये ।

मालुम हो की श्री राम जानकी चतुर्मुख नाथ मंदिर कछरा सतना (मध्य प्रदेश ) मंदिर 150 वर्ष पुराना है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आस पास के हजारो लोग शामिल हूए। वैदिक मंत्रोउच्चारण से माहौल भक्ति मय हो उठा ।

Whatsapp group Join