
नवगछिया : ओलंपियाड प्रतियोगिता में नवगछिया के दो भाइयों मयंकेश्वर आनंद उर्फ़ प्रिंस प्रह्लाद और मधुकांत भारती ने अपना लोहा मनवाते हुए एक के बाद एक उपलब्धि जोड़ते जा रहे हैं. इस बार छोटे भाई ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में सफलता पा लिया है. मधुकांत के सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक रामकुमार साहू ने बालक और उसके पिता को मिठाई खिला कर हौसला बढ़ाया है. श्री साहू ने कहा कि वास्तव में दोनों भाई प्रतिभा वान हैं. इसके लिए छात्रों के साथ साथ उसके माता पिता धन्यवाद के पात्र हैं. जल्द ही एक समारोह का आयोजन कर दोनों छात्रों और उसके माता पिता को भी सम्मानित किया जायेगा. मालूम हो कि बड़े भाई मानकेश्वर कुमार पहले से ही

सैनिक स्कूल ग्वालपाड़ा में पढाई कर रहा है.
मालूम हो कि प्रिंस प्रहलाद दो वर्षों से सैनिक स्कूल ग्लावपाड़ा में पढ़ाई कर रहे हैं. प्रिंस प्रहलाद नेशनल साइंस ओलंपिया डमें स्कूल रैक वन प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड में जोनल टापर बन कर एक्सेलेंट गोल्ड मेडल हासिल किया है और नेशनल साईबर ओलंपिया डमें स्कूल वन रैक प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है. दूसरी तरफ नवगछिया के सावित्री पब्ल्कि स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ रहे मधुकांत भारती ने मैथ ओलंपिया डमें स्कूल रैक वन हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है.