खरीक  : खरीक थाना क्षेत्र के नया टोला भवनपुरा में खरीक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पर छापेमारी कर कुख्यात गयानंद यादव के घर से  शातिर पुलकित राम पिता बिंदेश्वरी राम नया टोला भवनपुरा को एक अत्याधुनिक पिस्टल कुल 17 कारतूस और दो मोबाइल के साथ खरीके थानाअध्यक्ष सुदिन राम ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया है. पुलकित से खरीक गंभीरता से पूछताछ कर रही है.
 इस संदर्भ में खरीक थानाध्यक्ष सुधीर राम ने कोसी दियारा का कुख्यात गयानंद यादव और गिरफ्तार पुलकित राम को नामजद करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज कर की है. शातिर को भेजा जेल  खरीक थानाध्यक्ष सुदीन राम ने गिरफ्तार पुलकित राम को पुलिस अभिरक्षा में बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मिली जानकारी के मुताबिक कोसी दियारा का कुख्यात गयानंद यादव  मुख्य सहयोगी शातिर पुलकित राम समेत अन्य अपराधियों के साथ मंगलवार की देर रात किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने को लेकर व्यूहरचना बना रहे थे .पुलिस को इसकी भनक मिल गई . खरीक पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गयानंद यादव के घर पर छापेमारी थी .कुख्यात गयानंद यादव रात्रि के अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. लेकिन मौके पर मौजूद पुलकित राम को लोडेड अवैध पिस्टल, पिस्टल से फायर होने वाली सात  कारतूस ,एक विंडोलिया में रखे 10 कारतूस सम्मेद समेत कुल 17 कारतूस दो मोबाइल के साथ पुलिस ने दबोच लिया. पुलकित की गिरफ्तारी से कुख्यात गयानन्द यादव और कोसी दियारा क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के राज खुल रहे हैं . पुलकित पुलिस के सामने आपराधिक वारदातों के कई राज उगल रहे है.
कई मामलों में नामजद और फरारी रहा है गयानंद यादव कोसी दियारा का कुख्यात दयानंद यादव तकरीबन 1 दर्जन से अधिक मामलों में नामजद रहा है आधा दर्जन से अधिक मामलों में दयानंद यादव पुलिस का मानचितृ रहा है हत्या लूट समेत कई जघन्य वारदात में नामजद रहे दयानंद यादव बीते 1 साल से पुलिस के गिरफ्त से बाहर आंख मिचोली का खेल खेल रहा है लंबे अर्से से पुलिस दयानंद यादव को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है लेकिन हर बार दयानंद यादव पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा है. दयानंद यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. दर्जन से अधिक मामलों में वांछित कुख्यात गयानंद यादव का कोसी दियारा के तकरीबन दो सौ बीघे से अधिक जमीन पर कब्जा बरकरार है. खरीक के कई किसानों की ज़मीन पर गयानन्द पुलकित कब्जा बरकरार है. किसान हलकान है .गयानंद यादव और उसके गिरोह रहे पुलकित राम के अपराधिक आतंक से किसानों में दहशत व्याप्त है. पुलकित की गिरफ्तारी से भवनपुरा समेत खगड़िया और कोसी दियारा क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है.