ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत के मिलन चौक से लेकर, डोमासी के रास्ते बगडी टोला व कासीमपुर वाले ग्रामीण सडकों से होकर जाने वाले सभी भारी वाहनों के परिचालन पर प्रशासन द्वारा रोक लगाए जाने के बाद भी ट्रक चालक बेलगाम होकर, अपनी गाड़ी घुसा दे रहे है. जिससे स्थानीय पुलिस की नींद तो उड हीं जाती है. साथ साथ अन्य राहगीरों की भी जाम में खडे रहते रहते पानी नीचे उतर आती है. ऐसा ही नाजारा शनिवार के दिन करीब 12:00 बजे बगरी टोला से लेकर, कासीमपुर कदवा के बीच देखने को मिला, जब ट्रक चालक व ट्रेक्टर वाले ने ओभर लोडिंग किए मक्के की बोरी लेकर इस सिंगल रूट वाले ग्रामीण सडकों पर अपनी गाडी घुसा दी.

तो करीब तीन घंटे तक सडकों के दोनों तरफ महाजाम लग गई. जाम में फसे नवगछिया प्रमुख, पुलिस जिला नवगछिया के छात्र जदयु अध्यक्ष, व मोहनपुर के शव यात्रियों के साथ अन्य राहगीरों को फसीने छूट रहे थे. मालूम हो कि भूमि अधिग्रहण की समस्या को लेकर, बाबा बिशु राउत सेतु के सम्पर्क पथ पचगछिया, गोला टोला व प्रतापनगर के पास करीब सात सौ मीटर के दायरे में नहीं बन पाने से कीचडमय बना हुआ है.

इसलिए सभी भारी वाहनों पर तत्काल इन सडको से होकर जाने से नवगछिया प्रशासन द्वारा रोक लगाकर, छोटे सवारी गाडिय़ों का परिचालन किया गया है. जहां भारी वाहन चालकों की मनमानी से बार-बार जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है. ऐसे मे यदि कोई गंभीर बिमारी फंस जाय तो उसे अस्पताल के बदले शमशान पहुंचाने पड सकते हैं.
जाम की सूचना मिलने के बाद कदवा ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बडी मशक्कत के बाद जाम छुडाई.

Whatsapp group Join