कोसी दियारा में पुलिस कैम्प देने के बजाय एफआईआर का इंतजार कर रही पुलिस – Naugachia News

नवगछिया : पिछले दिनों किसानों ने कोसी दियारा के बेलौरा बहियार में अपराधियों द्वारा खुलेआम रंगदारी मांगे जाने की शिकायत नवगछिया एसपी से की थी. किसानों की समस्या पर नवगछिया पुलिस ने इस मामले में किसानों को झंडापुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा. अब किसान संशय की स्थिति में हैं.
अगर कोई किसान प्राथमिकी दर्ज कराते हैं तो निश्चित रुप से वह अपने खेत पर नहीं जा पाएगा. क्योंकि अपराधी किसान को टारगेट करेंगा और उनकी हत्या भी कर सकते हैं. इस तरह की आशंका इसलिए है कि विगत वर्षों किसानों की हत्या कोसी दियारा में अपराधियों द्वारा कर दी गई है. किसानों की समस्या को देखते हुए पहले नवगछिया पुलिस द्वारा दियारा में पुलिस कैंप किया गया था.
जिसे करीब 6 महीने पहले हटा लिया गया है. किसान सीधे तौर पर मांग कर रहे हैं कि दियारा में एक बार फिर से पुलिस कैंप दिया जाए ताकि वह लोग पुलिस की मौजूदगी में भयमुक्त माहौल में खेती-किसानी करें. मालूम हो कि इन दिनों एक बार फिर से कोसी दियारा में संगठित अपराध सर उठाने लगा. दियारा के कई दादाओं की दृष्टि किसानों के फसल पर है.