images

नवगछिया : कटिहार बरौनी रेल खंड पर नवगछिया और खरीक स्टेशन के बीच राजधानी अप एक्सप्रेस का इंजन फेल हो जाने के कारण अप ट्रैक करीब तीन घंटे तक बाधित रहा और तीन महत्वपूर्ण ट्रैन ट्रैक बाधित रहने के कारण एक से तीन घंटे तक विलंब हो गयी. खरीक स्टेशन के पास देर शाम राजधानी रुकने के कारण राजधानी पर सवार यात्रियों को परेशानी हुई. निर्जन स्थान पर राजधानी के रुक जाने से यात्री अनहोनी की आशंका से भयभीत थे. हलांकि इंजन फेल होने की सूचना मिलते ही नवगछिया आरपीएफ और नवगछिया राजकीय रेल थाना पुलिस यात्रियों की सुरक्षा में पहुँच गये थे. इंजन फैल होने की सूचना मिलने पर कटिहार से एक मालगाड़ी के इंजन को राजधानी के इंजन में लगा कर उसे रवाना किया गया. मालूम हो कि राजधानी अपने नियत समय से एक घंटे लेट नवगछिया स्टेशन शाम छः बजकर 18 मिनट पर पहुंची थी. खरीक स्टेशन पहुंचने से पहले ही राजधानी एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया. रात 09 बजकर 30 मिनट पर राजधानी का सहायता इंजन पहुंच फिर राजधानी को रवाना किया गया. इधर खरीक में इंजन फेल होने की सूचना पर महानंदा अप एक्सप्रेस को नवगछिया स्टेशन पर एक घंटे तक रोक गया, कामाख्या राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस को कटारिया स्टेशन पर एक धंटे रोक गया. जबकि कटिहार बरौनी पैसेंजर अप को नवगछिया स्टेशन पर रोका गया था.