नवगछिया : मध निषेध दिवस को लेकर 21 जनवरी को पूरे बिहार में बनायीं गयी मानव श्रृंखला में नवगछिया से करीब दो लाख लोगों ने 96 किलोमिटर में अपनी भागीदारी दिखायी। कुछ स्कूली बच्चियों के बेहोश हो जाने की भी सूचना है। ऐसे बच्चियों को मौके पर ही चिकित्सा सुविधा देकर घर भेज गया। नवगछिया के एसपी पंकज सिन्हा, एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राघवेन्द्र सिंह के अलावा नेता द्वय व सभी प्रशासनिक पदाधिकारी मनाव श्रृंखला में शामिल हुए। नवगछिया अनुमंडल के 96 किलोमीटर के क्षेत्रफल में मानव श्रृंखला आपस में जुड़ी हुई थी। जानकारी के अनुसार श्रृंखला में नवगछिया से लगभग 60 हजार लोग, खरीके से 20 हजार, गोपालपुर से 32 हजार, इस्माइलपुर से 8 हजार, रंगरा से 24 हजार, बिहपुर से 28 हजार व नारायणपुर से 20 हजार लोग इस मानव श्रृंखला में हिस्सा लिया। रंगरा, खरीक, बिहपुर, नारायणपुर से स्कूली बच्चियों के बेहोश हो जाने की सूचना है।