ढोलबज्जा: नवगछिया के कोसी पर, कदवा दियारा पंचायत के आदर्श उच्च विद्यालय कदवा परिसर में, मंगलवार को भागलपुर व नवगछिया से आए हुए चिकित्सकों ने दिव्यांगों (विकलांगों) के प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर जांच शिविर लगाया.

img_20161116114735

जहां करीब 150 से ज्यादा निशक्तों ने पहुंच कर, अपनी अपनी निशक्तता की जांच कराई. जिसमें करीब 67 को प्रमाण पत्र निर्गत किया गया.  वह प्रमाण पत्र सभी को शुक्रवार के दिन नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में दिया जाएगा.  मौके पर डॉक्टर अरुण, कुमार डॉक्टर राकेश, डॉक्टर दीनदयाल, कैंप प्रभारी विजय कुमार व ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी बिरेंद्र कुमार के साथ सभी स्वास्थ्यकर्मी एवं एन एम उपस्थित थे.  वहीं चिकित्सकों ने बताया यहां पर लोगों में कुपोषण के चलते ज्यादा लोग विकलांगता के शिकार हो रहे हैं.  इस पर ध्यान देने की जरूरत है. पहले से जानकारी नहीं मिलने के चलते दर्जनों लोग शिविर नहीं पहुंच पाते. अगले महीना 19अप्रेल को फिर कैंप लगाया जायेगा. कार्यक्रम में चिकित्सकों का सहयोग उप मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह कर रहे थे.