ढोलबज्जा:  नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा दियारा पंचायत के बोरवा टोला में, रविवार की रात करीब 9:00 बजे आग लगने से तीन घर पूरी तरह जलकर राख हो गए।

A large Spanish style estate home burns, ignited by a wind driven brush fire dubbed the "Tea Fire" in Montecito, Calif. on Thursday, Nov. 13, 2008. (AP Photo/Dan Steinberg)

अग्नि पीड़ितों ने बताया रामचंद्र की पत्नी अंजनी देवी खाना बनाकर, तुरंत दरवाजे पर सभी को खाने के लिए बुलाने गई थी। जहां वह कुछ ही देर रुकी थी। चूल्हा घर के बगल में ही रहने के चलते तब तक में आग की लपटें चूल्हा से घर में पकड़ ली।जिससे आग के साथ घर में रखे सारा सामान भी जल गया । जहां घर में बांधी एक बकरी भी जल कर मर गई। सरपंच सिराज शाह ने बताया- इस आग से करीब डेढ़ से दो लाख का नुकसान घर वाले को हुआ है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि एक के बाद एक-कर तीनों घरों में आग पकड़ ली। जिस पर काबू पाना काफी मुश्किल था। सरपंच सिराज साह ने अपना पंपिंग सेट चालू कर स्थानीय लोग गणेश सिंह, संजय सिंह, पवन साह, कैलाश मिस्त्री, रामचंद्र राय व डॉ रंजीत कुमार के सहयोग से आग बुझाया गया।