IMG-20170228-WA0020

नारायणपुर – जे पी काॅलेज नारायणपुर में मंगलवार को तिलकामांझी भागलपुर विशवबिधालय कुलपति क्षमेंन्द्र सिंह ने महाविद्यालय पहुंच निरिक्षण किया.उन्होंने काॅलेज के रजिस्टर पंजी सहित अन्य मामलों को लेकर जाॅच की वहीं कुलपति ने बताया कि छात्रों के द्वारा काॅलेज कर्मी पर नामांकन व फामॆ भरने के नाम पर ज्यादा रूपया मांगने की शिकायत मिली थी लेकिन धरातल पर आने पर शिकायत कर्ता नहीं पहुंचे वहीं कुलपति ने महाविद्यालय में शिक्षकों की समस्या,अधूरे चारदिवारी में मुख्य द्वार लगाने एवं अधुरे छात्रावास को पूरा करने का निर्देश दिया मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, मुखिया नरेंद्र कुमार ,अखिलेश झा ने काॅलेज परिसर के आगे गड्ढे में जेपी प्राथमिक विद्यालय की राज्यपाल एवं शिक्षा विभाग से आए स्वीकृत लेटर को इंन्भर्सिटी से आगे बढा कर ग्रामीणों को सहयोग करने की अपील की जिसे कुलपति ने कार्यालय बुलाया व सहयोग करने की बात कही .काॅलेज प्राचार्य विभांशु मंडल को ससमय शिक्षकों व कर्मी को ड्यूटी पर आने व छात्र छात्रा का 75 प्रतिशत एटेंन्डेंस अनिवार्य बताया साथ ही अभिभावकों से मिलकर पढन पाठन सहित अन्य मामलों में सलाह लेकर संस्थान का नाम आगे बढायें मौके पर प्राचार्य बिभांशु मंडल, प्रो राजवंश यादव ,प्रो नलिन कुमार, प्रो शैलेन्द्र कुमार, डॉ राजीव कुमार, कुमोद, अबुल आसीम, धीरेन्द्र झा, सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.