भागलपुर : क्षेत्रीय मौसम निदेशालय पटना एवं बिहार कृषि विश्वविद्यालय मौसमी वेधशाला के वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी कर आज और कल तेज बारिश की संभावना जताई है। वैज्ञानिकों ने कहा है कि इस दौरान गरजेगा बदरा और बिजली भी चमकेगी।

तेज बारिश होने का कारण बंगाल की खाडी में मजबूत साइक्लोनिक सर्कुलर बनाना बताया जाता है।

इधर हवा में नमी की मात्रा भी करीब 90 फीसद बनी हुई है। पूर्वी हवा की गति काफी धीमी है।

इधर बीते पांच दिनों से लोग उमस भरी गर्मी झेल रहे हैं। बारिश के बाद राहत मिलने की उम्मीद है।

Whatsapp group Join

बारिश रबी फसल के लिए बनेगा वरदान

नोडल पदाधिकारी सह कृषि वैज्ञानिक ने कहा कि होने वाली बारिश रबी फसल के लिए वरदान साबित होगा। खेतों में रबी की बुआई के लिए नमी की कोई कम नहीं होगी। उत्पादन लागत भी घटेगा। पर खरीफ फसल को इस बारिश से नुकसान भी हो सकता है। तेज हवा चली तो खेत में खड़ी धान की फसल गिर जाने से उत्पादकता प्रभावित होगी।