images

नवगछिया : नवगछिया व्यवहार न्यायालय में शुक्रवार को रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी पिंटू कुमार उर्फ प्रशांत कुमार यादव ने गांव के ही प्रभाकर झा, रीता देवी, पशुपति झा और प्रीतम कुमार पर मामला दर्ज करते हुए कहा है कि प्रभाकर झा के हिस्से की जमीन बेचने की बातचीत घर आकर किया था. जिसमें नग्रह मौजा के खाता 33, 481के 14 कट्ठा जमीन खरीदने के लिए तैयार हो गया. जिसके बाद जमीन की कीमत 22 लाख 50,000 में कीमत पर तय हुआ. जिसमें प्रभाकर झा और रीता देवी दोनों तैयार हो गया. परिवादी ने रुपया देने का समय निश्चित किया. जिस पर प्रभाकर झा ने कहा कि हम लोग सभी रुपए बैंक के द्वारा लेंगे. जिस पर परिवादी द्वारा बैंक के माध्यम से 22लाख 50 हजार रुपय जिसका प्रमाण रसीद मौजूद है. वह भेजा गया. मगर जब उनसे जमीन का केवाला मांगा गया तो टाल मटोल करने लगा. इसके बाद अभियुक्त के साले प्रीतम कुमार ने 14 कट्ठा जमीन सुमन कुमार यादव को लिख दिया. पिंटू यादव को जब इस बात का पता चला तो पैसे की मांग की गई. इस बात पर जान मारने की नीयत से  गला दबाने लगा, हल्ला करने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह जान बचाई. इसको लेकर नवगछिया कोर्ट में मामला दर्ज किया गया है.