7 घायल, नवगछिया एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी के लिए दिया गया आवेदन

1467175482

खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के बगड़ी गांव में प्रचा धारी महादलितों को जमीन से बेदखल करने के लिए दबंगों द्वारा मारपीट आगजनी व तोड़फोड़ करने की सुचना है. मारपीट में घायल 7 लोगों का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है.
पीड़ित महादलितों ने नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराने के बाद नवगछिया अनुसूचित जाति-जनजाति थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. घायल लोगों में मोचन दास, इंद्रदेव दास, जितेंद्र दास, कबूतरी देवी, चरित्र दास, दिनेश दास, रामानंद दास हैं. आरोप है कि गांव के ही दीपक यादव धारे यादव राजेश यादव अभिनंदन यादव व अन्य लोगों ने मिलकर एकाएक महादलित मुहल्ले पर धावा बोल दिया और सामूहिक रूप से लोगों के साथ मारपीट की इसके बाद आरोपियों ने दिनेश दास के घर में आग भी लगा दी कुछ घरों में तोड़फोड़ किए जाने की भी सूचना है. पीड़ितों ने बताया कि सरकार की ओर से 28 महादलितों को बसावट के लिए जमीन का प्रचार दिया गया था. जिस पर वह लोग रह रहे हैं शुरुआती दौर से ही उक्त जमीन पर दबंगों की बुरी नजर थी. जमीन कब्जा करने के लिए ही दबंगों ने उक्त घटना को अंजाम दिया. नवगछिया SC ST थाने के थानाध्यक्ष रामसागर पासवान मामले की छानबीन में जुट गए हैं.