नवगछिया : कहते है जब इरादा नेक हो तो पूरी कायनात भी किसी काम को पूरा करने में लग जाते है आज इस शादीशुदा जोड़े ने एक साथ रक्तदान कर नवगछिया में मिसाल कायम कर दिया साथ जीने मरने की कसम खाने वालों ने आज यह कारनामा कर दिखाया । सामाजिक संगठन क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया एवं एक प्रयास भागलपुर द्वारा द्वितीय रक्तदान उत्सव का आयोजन नवगछिया शहर के बाल भारती स्कुल में किया गया ।

जिसमें कुल 108 लोगों ने रक्तदान किया शिविर का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल रंजन नवगछिया रेलवे पुलिस बल के थाना प्रभारी जावेद अहमद, बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के उपाद्यक्ष सह वाणिज्य परिषद नवगछिया के अध्य्क्ष वयोवृद्ध रामोतार जी सराफ डॉ बी पी मंडल, एक प्रयास के राजीव मिश्रा, शुभांकर बागची, आर पी एफ के जावेद अहमद सहित कई गणमान्य ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा की रक्तदान समाज का एक सबसे श्रेष्ठ कार्य है इस कार्य में हर तरह की संस्था को आगे आना चाहिए ।

जिस तरह नवगछिया शहर को साफ एवं हरा-भरा करने में संस्था आगे बढ़ रही है उसी तरह से रक्तदान समाज सेवा की ओर बढ़ रही हैं ।

समाज में रक्त की कमी से किसी की मृत्यु ना हो। लोगों की जान बचाई जा सके इसके लिए रक्तदान उत्सव का आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण है मौके पर नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल रंजन ने कहा कि कार्यक्रम बहुत ही शानदार है। समाज में रक्तदान, रक्तदाता का भी स्थान श्रेष्ठ है क्योंकि यही एक ऐसा कार्य है जिससे किसी की जान बचाई जा सके कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों ने सर्वप्रथम रक्तदान किया साथ ही नवगछिया रेलवे पुलिस बल के पूरी टीम ने भी रक्तदान किया, नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर नगर पंचायत के कई पार्षदों एवं उनके प्रतिनिधियों नें रक्तदान किया। आठ शादीशुदा जोड़ो ने भी रक्तदान किया। मौके पर संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह ने अपनी पत्नी के साथ रक्तदान किया ।रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के लिए सदस्य पूरी तरह मुस्तैद रहे ।