बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित इंटर की परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है. लेकिन इस बार बोर्ड के नए ऑनलाइन फॉर्मूले अपनाने के कारण छात्रों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. बिहार बोर्ड ने पिछले वर्ष टॉपर घोटाले से उबरने के लिए इस बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेसन, फॉर्म और एडमिट कार्ड की व्यवस्था की
लेकिन इससे छात्रों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ा है. कई छात्रों के जेंडर में मेल के जगह फीमेल कर दिया गया है और उसी आधार पर एग्जाम सेंटर भी एडमिट कार्ड पर अंकित कर दिया गया है. जबकि बोर्ड के नियमानुसार लड़की का एग्जाम सेंटर होम टाउन में होना होता है. लेकिन इसके वाबजूद भी लड़कियों के सेंटर और जेंडर में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी की गई है. जिसे पूर्व घोषित परीक्षा की तिथि से पहले सही करना मुमकिन नहीं था.

छात्रों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को बताया कि इंटर के जो भी परीक्षार्थी अभी तक एडमिट कार्ड से वंचित है, उनके लिए बिहार बोर्ड विशेष परीक्षा मई महीने में लेगी जो की सप्लीमेंट्री एग्जाम के रूप में इसका आयोजन होगा. यह परीक्षा मई के अंतिक सप्ताह या जून के प्रथम सप्ताह में होने की संभावना है. साथ ही बताया गया कि इस परीक्षा का रिजल्ट जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा.
आपको बता दें की आज से इंटर की परीक्षा शुरू हो चुकी है लेकिन अभी भी हजारों परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिल सका है. छात्र लगातार बोर्ड कार्यालय, और कॉलेजों का चक्कर लगा रहें है. जगह जगह विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी भी की गई है. लेकिन इसके वाबजूद भी छात्रों को किसी भी तरह की मदद नही मिल पा रही है. अब जब आज से इंटर की परीक्षा शुरू हो चुकी है तो स्थिति नियंत्रण में करने के लिए बिहार बोर्ड ने आनन-फानन में इंटर की विशेष परीक्षा आयोजन करने की घोषणा कर दी है. बोर्ड ने बताया है कि जिन छात्रों के एडमिट कार्ड में त्रुटि है उसे सुधारकर विशेष परीक्षा में सम्मलित होने का मौका दिया जायेगा