कंप्यूटर साक्षरता भी उतनी ही जरूरी है जितनी खुद सामान्य सारक्षता

ici computer copy

मैं यह समझता हूं कि अभी हाल तक यहां बिजली की उचित व्यवस्था नहीं थी। जब इस इलाके में अंततः बिजली आई तो आधुनिक तकनीक और इलेक्ट्रॉनिक सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए वंचित और साधनविहीन महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लिए हमने सोचा यह एक शानदार परियोजना है।

1_17016_1 copy

आज की दुनिया में कंप्यूटर तकनीक और इंटरनेट तक पहुंच लोगों को जोड़ने और उन्हें सशक्त बनाने के जरूरी साधन हैं। कार्य-स्थल पर लोगों को अपनी सक्षमता साबित करने और सेवाओं तक पहुंच की उनकी क्षमता तथा समाज में पूर्ण सशक्तता हासिल करने की दिशा में लोगों के लिए कंप्यूटर साक्षरता स्वयं में एक अनिवार्य साक्षरता बनती जा रही है।

Whatsapp group Join

 252x150xbcb91a949a198.png.pagespeed.ic.Y3s5uUsRqu

मोहन पोद्दार द्वारा स्थापित यह केन्द्र दारा के युवा महिलाओं और बच्चों को कंप्यूटर का पहला ज्ञान प्रदान करेगा। इसके बाद कंप्यूटर की आधारभूत जानकारी देने तथा जरूरी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल सिखाने के लिए उन्हें इस केन्द्र के द्वारा छह महीने का एक कोर्स कराया जाएगा। लेकिन, इससे भी बढ़कर, यह लोगों को यह दिखाएगा कि तकनीक किस प्रकार उनके सामाजिक उत्थान में योगदान कर सकती है, उन्हें ज्ञान उपलब्ध करा सकती है और उन्हें उनके अधिकारों से परिचित कराने में मददगार हो सकती है।