नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के ऐतिहासिक शिव मंदिर परिसर बलाहा में दो दिवसीय राज्य स्तरीय शिव परिचर्चा में बनारस से आए कथावाचक मो लियाकत अली खान ने कहा शिव ही गुरु है मजहब नहीं सिखाता वैरागी करने का हिंदु हो या मुस्लिम सभी ईशवर के ही संतान है जिसे आप ईशवर कहते है. वही खुदा है. दोनो एक है शिव शिष्यता स्वर सदभावना का संगम है. आयोजन समिति के सुबोध गुरु भाई ने बताया सुपौल से सुगंधा सोनम ,समस्तीपुर से रूपम भारती सहित वृन्दावन, मथुरा, अयोध्या सहित अन्य जगहों से आए कथावाचक द्वारा प्रवचन किया जा रहा है. प्रवचन के कायॆक्रम में पुवॆ बिधायक ई कुमार शैलेन्द्र, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव ने भाग लिया मौके पर गुडू यादव,अमरेंद्र कुमार उर्फ बाबुसाहब, मनोज यादव, रमेश, पिंटु साह सहित अन्य शिव भक्त मौजूद थे .