m

पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पटना सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह धमकी भी उसी व्यक्ति ने दी है , जिसने तख्त श्री हरिमंदिर जी को उड़ाने की धमकी दी थी।
पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है। पुलिस मोबाइल को सर्विलांस पर लेकर मामले में जांच कर रही है। यह किसी को बदनाम करने की साजिश लग रही है। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी के बाद कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

गिरफ्तार हुए लोगों में एक हाजीपुर से है, जबकि दूसरा व्यक्ति पटना से है। गिरफ्तार दोनों लोगों से मामले की पूछताछ कर रही है। जल्द ही इस मामले में अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। बताते चलें कि कल किसी ने तख्त श्री हरिमंदिर जी को उड़ाने की धमकी दी थी, जिसके बाद से वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

पुलिस ने हर कमरे की सघन जांच-पड़ताल की। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सिटी एसपी समेत कई बड़े अधिकारी भी पहुंचे थे। तख्त हरिमंदिर जी प्रबंधक समिति के महासचिव सरदार सरजिंदर सिंह ने बताया कि फिलहाल बाड़ा गली हरिमंदिर गली के रास्ते से प्रवेश कर बंद कर दिया गया है। मुख्य द्वार से ही प्रवेश हो रहा है। बाहरी वाहनों की पार्किंग पर पार्किंग में रोक लगा दी गई है। सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।

Whatsapp group Join