नवगछिया: नवगछिया के स्थानीय ज्ञानदीप आवासीय विद्यालय नया टोला नवगछिया से दो बच्चों का चयन सैनिक स्कूल भुवनेश्वर के लिए किया गया है. चयणित बच्चों में भवानीपुर निवासी योग गुरु चंद्रिका प्रसाद यादव के पुत्र सुमन सौरभ और खगड़िया के पसराहा निवासी अरविंद साह के पुत्र प्रणव प्रशांत हैं. दोनों की सफलता पर स्कूल प्राचार्य दीपक कुमार, निदेशक पंकज कुमार झा, वाइस प्रिंसपल रुपेश कुमार झा ने बधाई दी है.